MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 कारतूस with Answers
Question 1.
कंपनी से क्या तात्पर्य है ?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी
(b) अंग्रेजी हकूमत
(c) सरकार
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) ईस्ट इंडिया कंपनी
Question 2.
ब्रिटिश सरकार का मुकाबला थोड़े से सिपाहिओं के साथ कौन करने को तैयार था ?
(a) वज़ीर अली
(b) सआदत अली
(c) कलिंग
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) वज़ीर अली
Question 3.
वज़ीर अली का एक मात्र उद्देश्य ?
(a) लूट पाट
(b) मार काट
(c) अंग्रेजो को भारत से बाहर निकालना
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) अंग्रेजो को भारत से बाहर निकालना
Question 4.
ऐसी उड़ती हुई धुल से प्रतीत होता है जैसे की एक पूरा काफिला चला आ रहा है … यह कथन किसका है ?
(a) कर्नल कालिज का
(b) कर्नल रोज का
(c) किसी का नहीं
(d) वज़ीर अली का
Answer
Answer: (a) कर्नल कालिज का
Question 5.
कर्नल कालिज को खेमे की तरफ कौन आता दिखाई दिया ?
(a) वज़ीर अली
(b) एक सवार
(c) सआदत अली
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) एक सवार
Question 6.
कर्नल कालिज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था ?
(a) वज़ीर अली को पकड़ने के लिए
(b) शेर को पकड़ने के लिए
(c) आज़ादी की जंग के लिए
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) वज़ीर अली को पकड़ने के लिए
Question 7.
सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का बक्का रह गया ?
(a) वह स्वयं वज़ीर अली था
(b) उसके कारतूस थे
(c) वह बहुत स्मार्ट था
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) वह स्वयं वज़ीर अली था
Question 8.
सआदत अली ने किसके साथ गद्दारी की
(a) अपने राजा के साथ
(b) अपने भाई के साथ
(c) अंग्रेजो के साथ
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) अपने भाई के साथ
Question 9.
सआदत अली को तख़्त पर क्यों बैठाया गया ?
(a) तांकि वो अंग्रेजी हकूमत को पैसे दे
(b) ऐशो आराम के लिए
(c) कोई नहीं
(d) अंग्रेजी हकूमत के डर के कारण
Answer
Answer: (a) तांकि वो अंग्रेजी हकूमत को पैसे दे
Question 10.
वज़ीर अली ने कंपनी के वकील को क्यों मारा ?
(a) उसने वज़ीर को बुरा भला कहा और उसकी ओर ध्यान नहीं दिया
(b) उसने उसको मारा
(c) उसने उसको टिकट नहीं दी
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) उसने वज़ीर को बुरा भला कहा और उसकी ओर ध्यान नहीं दिया
Question 11.
वज़ीर अली ने किससे शिकायत की ?
(a) ईस्ट इंडिआ कंपनी के वकील से
(b) कर्नल से
(c) सआदत अली से
(d) किसी से नहीं
Answer
Answer: (a) ईस्ट इंडिआ कंपनी के वकील से
Question 12.
फ़ौज के साथ साथ कौन वज़ीर अली का पीछा कर रहा है ?
(a) कर्नल डायर
(b) कर्नल कलिंज
(c) कर्नल रोज़
(d) सआदत अली
Answer
Answer: (b) कर्नल कलिंज
Question 13.
पूरी फ़ौज किस का पीछा कर रही है ?
(a) सआदत अली का
(b) नवाब अली का
(c) वज़ीर अली का
(d) कर्नल कलिंज
Answer
Answer: (c) वज़ीर अली का
Question 14.
सआदत अली ने अंग्रेजो को कितने रूपए दिए ?
(a) ७ लाख
(b) ८ लाख
(c) १० लाख
(d) १ लाख
Answer
Answer: (c) १० लाख
Question 15.
कर्नल कलिंज की बात कौन सुन रहा था ?
(a) सआदत अली
(b) गुलाम अली
(c) लेफ्टिनेंट
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (c) लेफ्टिनेंट
Question 16.
पांच महीने किसकी हकूमत रही ?
(a) सआदत अली की
(b) गुलाम अली की की
(c) वज़ीर अली की
(d) किसी की नहीं
Answer
Answer: (c) वज़ीर अली की
Question 17.
पाठ के अनुसार किसके अफ़साने सुनकर रॉबिनहुड के किये हुए कारनामे याद आते हैं ?
(a) गुलाम अली के
(b) सआदत अली के
(c) वज़ीर अली के
(d) अली के
Answer
Answer: (c) वज़ीर अली के
Question 18.
हबीब तनवीर की भाषा कौन सी है ?
(a) हिंदी
(b) उर्दू
(c) उर्दू फ़ारसी मिश्रित हिंदी
(d) मिश्रित हिंदी
Answer
Answer: (c) उर्दू फ़ारसी मिश्रित हिंदी
Question 19.
इन्होने स्नातक की उपाधि कहाँ से प्राप्त की ?
(a) नागपुर से
(b) उदयपुर से
(c) भागल पुर से
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (a) नागपुर से
Question 20.
हबीब तनवीर का जन्म कब हुआ ?
(a) १९२३ में
(b) १९२६ में
(c) १९२७ में
(d) कोई नहीं
Answer
Answer: (b) १९२६ में
Question 21.
किसके बुलाने पर पर वजीर अली कलकत्ता नहीं जाना चाहता था?
(a) सआदत अली
(b) लेफ्टिनेंट
(c) गवर्नर जनरल
(d) कर्नल
Answer
Answer: (c) गवर्नर जनरल
Question 22.
वज़ीर अली का मकसद क्या था?
(a) वह अवध को फैलाना चाहता था
(b) वह अवध को अंग्रेज़ों से मुक्त कराना चाहता था
(c) वह अवध को बर्बाद करना चाहता था
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) वह अवध को अंग्रेज़ों से मुक्त कराना चाहता था
Question 23.
वज़ीर अली को उसके पद से हटाकर कहाँ भेजा गया?
(a) इंदौर
(b) बनारस
(c) मुंगेर
(d) चेन्नई
Answer
Answer: (b) बनारस
Question 24.
कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?
(a) लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार करने के लिए
(b) सआदत अली को गिरफ्तार करने के लिए
(c) वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए
Question 25.
सआदत अली कैसा आदमी था?
(a) ऐशो आराम पसंद करने वाला
(b) मेहनती
(c) क्रांतिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) ऐशो आराम पसंद करने वाला
0 Comments