MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 12 लखनवी अंदाज़

1. डिब्बे में लेखक के प्रवेश करते ही नवाब साहब के आँखों में कैसा भाव दिखा?
(क) ख़ुशी के
(ख) असंतोष के
(ग) दुःख के
(घ) संतोष के
► (ख) असंतोष के
2. नवाब साहब ने खीरों की फाँक का क्या किया?
(क) खिड़की से बाहर फेंक दिया
(ख) लेखक को दे दिया
(ग) खा गए
(घ) बच्चे को दे दिया
► (क) खिड़की से बाहर फेंक दिया
3. नवाब साहब को कनखियों से कौन देख रहा था?
(क) बच्चा
(ख) लड़की
(ग) लेखक
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) लेखक
4. नवाब साहब ने खीरों को खिड़की से बाहर क्यों फेंक दिया?
(क) अमीरी दिखाने के लिए
(ख) पेट भरने के कारण
(ग) तबीयत खराब होने के कारण
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) अमीरी दिखाने के लिए
5. लेखक ने ट्रेन में सेकंड क्लास का टिकट क्यों लिया था?
(क) आराम से यात्रा करने के लिए
(ख) अमीरी दिखाने के लिए
(ग) नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
6. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का कारण क्या बताया?
(क) उन्हें खीरा पसंद नहीं है
(ख) पेट भरा हुआ है
(ग) इच्छा नहीं है
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) इच्छा नहीं है

7. नवाब साहब ने लेखक को क्या खाने का निमंत्रण दिया?

(क) बादाम
(ख) खीरा
(ग) बिस्किट
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) खीरा
8. अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए नवाब साहब ने क्या खरीदा था?
(क) अखबार
(ख) पुस्तक
(ग) खीरा
(घ) पत्रिका
► (ग) खीरा
9. नवाब साहब को क्या गवारा न था?
(क) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
(ख) लेखक से बात करना
(ग) खीरा खाना
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (क) मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
10. ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत किसकी थी?
(क) नवाब साहब की
(ख) यात्री की
(ग) लेखक की
(घ) कवि की
► (ग) लेखक की
11. वार्तालाप की शुरुआत किसने की?
(क) लेखक ने
(ख) नवाब साहब ने
(ग) दुकानदार ने
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) नवाब साहब ने
12. लेखक कनखियों से किसकी ओर देख रहे थे?
(क) खिड़की की तरफ
(ख) घर की तरफ
(ग) स्टेशन की तरफ
(घ) नवाब साहब की तरफ
► (घ) नवाब साहब की तरफ
13.लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं?
(क) नवाब साहब
(ख) लेखक
(ग) खीरा बेचने वाले
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ग) खीरा बेचने वाले
14. नवाब साहब ने खीरे की तैयारी के बाद उसका क्या किया?
(क) खा गए
(ख) खिड़की से बाहर फेंक दिया
(ग) नवाब साहब को दे दिया
(घ) इनमें से कोई नहीं
► (ख) खिड़की से बाहर फेंक दिया
15. नवाब साहब का सहसा क्या करना लेखक को अच्छा नहीं लगा?
(क) बात करना
(ख) खीरा खाना
(ग) भाव-परिवर्तन करना
(घ) जेब से चाकू निकालना
► (ग) भाव-परिवर्तन करना

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *