GodFather Movie Review: चिरंजीवी की फिल्म में चमका ‘रामसेतु’ का सितारा, परदे पर अरसे बाद दिखा लकी नंबर 786
छोटे परदे पर अपने नियमित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन के साथ लौट चुके सलमान खान इस साल बड़े परदे पर भी आ ही गए। दक्षिण भारतीय सिनेमा को लेकर हिंदी सिनेमा की ललक अभी तक वहां की फिल्मों का रीमेक बनाने तक ही रही है लेकिन साल 2022 कई नए चलन सिनेमा को दिखा रहा है। अब हिंदी सिनेमा के सितारे वहां की फिल्मों को लपक रहे हैं। फिल्म ‘गॉडफादर’ सलमान खान की पहली तेलुगू फिल्म है। चर्चा ये भी रही है कि सलमान खान ने चिरंजीवी के लिए एक तरह से ये दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे चिरंजीवी इस फिल्म में मुख्यमंत्री पद के लिए मचे घमासान का केंद्र बिंदु हैं। इस ‘एहसान’ का बदला चिरंजीवी के बेटे राम चरण जल्द ही सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में एक खास भूमिका निभाकर अदा करते नजर आ सकते हैं।




0 Comments