GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -94
1.1946 के कैबिनेट मिशन ने मुस्लिम लीग की अलग देश पाकिस्तान की मांग को अस्वीकार क्यों किया?
2.किस युग में मानव जनसंख्या में निश्चित वृध्दि हुई?
3.सुभाष चन्द्र बोस के अंतर्गत पोर्ट ब्लेयर आजाद हिन्द फ़ौज सरकार का मुख्यालय किस समयकाल के दौरान था?
4.प्लौम्बियर्स का समझौता (21 जुलाई 1858) किनके मध्य हुआ था?
5.प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब की गयी?
6.लाइक-माइंडेड मेगाडाइवर्स कन्ट्रीज में सदस्यों की संख्या है?
7.हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?
8.अंतर्राष्ट्रीय बांस व रत्तन नेटवर्क (इनबार) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
9.MIBID का पूरा नाम क्या है?
10.निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सा तस्करी और बचाव, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ितों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण की रोकथाम के लिए है?
0 Comments