GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -75
1.वर्ष 1674 में शिवाजी के जीवन में कौन सी महत्वपूर्ण घटना घटी थी?
2.निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे कम चालक है?
3.किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को
समाप्त किया गया था?
4.कृष्णदेवराय के क्षेत्र में वर्तमान के किस प्रदेश के हिस्से नहीं थे?
5.शाहगढ़ भू-दृश्य किस जानवर के दोबारा प्राप्त करने के लिए बनाया गया है?
6.निम्नलिखित में से किस प्रकार की चट्टान में जीवाश्म पाए जाते हैं?
7.निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय, राष्ट्रीय एजेंसी प्रवर्तन एजेंसियों और विदेशी एजेंसियों को संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, प्रसंस्करण, विश्लेषण और प्रसार के लिए ज़िम्मेदार है?
8.निम्नलिखित में कौन सी योजना जल प्रबंधन से संबंधित है?
9.नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता देने के अलावा कौन सा संशोधन बताता है कि प्रत्येक राज्य में दो जिला योजना समितियां गठित की जाएंगी?
10.भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक द्वारा लोकसभा की कौन सी समिति को सलाह दी जाती है?
0 Comments