GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -64
1.1943 में आज़ाद हिन्द फ़ौज के किस कामरेड के द्वारा ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल खोला गया?
2.श्वेताम्बर किसके नेतृत्व में विकसित हुआ?
3.मानसून में भारत के अधिकतर राज्यों में भारी वर्षा होती है, निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इसका अपवाद है?
4.एकत्रीकरण से पूर्व उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम को कौन सी रेखा अलग करती थी?
5.बीमार इकाइयों के आसान बाहर निकलने के लिए सरकार ने एग्जिट पॉलिसी 1992 नामक नीति का प्रस्ताव दिया था। इस समिति को लागू क्यों नहीं किया गया था?
6.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में माल बाजारों का नियामक है?
7.भामकालपम नृत्य नाटक से सिद्धेंद्र योगी द्वारा निम्नलिखित भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप में से कौन सा विकसित किया गया था?
8.निम्नलिखित में किस कमीशन ने भारत सरकार अधिनियम, 1919 के द्विशासन पध्दति में बदलाव की सिफारिश की थी?
9.भारत में आपातकाल का सिद्धांत किस देश से लिया गया है?
10.भारतीय राज्य के राज्यपाल के वेतन और भत्ते को ____ से लिया जाता है?
0 Comments