GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -59
1.हर पाँच साल में हर्षवर्धन अपनी पूरी संपत्ति किस स्थान पर दान कर देता था?
2.1767-69 के आंग्ल-मैसूर युद्ध से ठीक पहले, हैदर अली की विरुद्ध त्रिकोणीय गठबंधन में कौन जुड़ा था?
1. अंग्रेज़
2. हैदराबाद का निज़ाम
3. मराठा
4. त्रावनकोर का राजा
3.नंद वंश की स्थापना किसने की?
4.विक्रमपुरी और विजयपुरी किस राजा की राजधानियाँ थीं?
5.संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिवालय का एक कार्यालय न्यूयॉर्क में है, दूसरा कार्यालय कहाँ स्थित है?
6.31 मार्च 1814 ई. को पराजय स्वीकार कर लेने के पश्चात् नेपोलियन को पेंशन देकर कहाँ भेज दिया गया था?
7.“रिंग ऑफ़ फायर” नामक किस क्षेत्र में स्थित है?
8.निम्नलिखित में से किन पौधों में “ट्री रिंग” सर्वाधिक दृश्यमान होते हैं?
9.निम्नलिखित में से कौन सा मुद्रास्फीति विरोधी माप है?
10.भारतीय संविधान में 11वां मौलिक अधिकार कौन से संशोधन के बाद जोड़ा गया?
0 Comments