GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -51
1.वल्लारपदम कंटेनर शिपमेंट टर्मिनल किस बंदरगाह का हिस्सा है?
2.“साहिवाल” निम्नलिखित में से किसकी नस्ल है?
3.पुनर्जागरण किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?
4.मेरी आंतानेत कौन थी?
5.सुदूर उत्तर में प्रभुसत्ता संपन्न देश की कौन सी राजधानी स्थित है?
6.भारत में एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) को विदेशी उद्यमों में कुछ निवेश करना है। एनबीएफसी को निम्नलिखित में से किसमें नियामक निकासी की आवश्यकता है?
7.उपराष्ट्रपति को जिस चुनावी कॉलेज द्वारा निर्वाचित किया जाता है जिसमें __________ के वोट शामिल होते हैं?
8.“मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से संसद के लिए उत्तरदायी होती है।” ऐसा किस अनुच्छेद में है?
9.मिजोरम को पूर्ण राज्यवाद देने के लिए भारत के संविधान में संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद डाला गया था?
10.बी जी वर्गीज समिति 1977 में किससे संबंधित है?
0 Comments