GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -42
1.बेलूर, हलेबिदु और सोमनाथपुर के मंदिर किस कला के सर्वोत्तम उदाहरण हैं?
2.महात्मा गाँधी की पत्रिका “हरिजन” किन भाषाओँ में प्रकाशित होती थी?
3.निम्नलिखित में से कौन सा कारण साइमन कमीशन के विरोध का प्रमुख कारण था?
4.इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का मुख्यालय भारत के किस राज्य में
स्थित है?
5.भारत में सर्वाधिक हीरे की खदानें किस क्षेत्र में स्थित हैं?
6.अक्षांश रेखा का एक मिनट कितना होता है?
7.महासभा में “शांति के लिए एकता प्रस्ताव” कब स्वीकार किया गया था?
8.6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
9.स्वतंत्रता के बाद भारत ने पहली प्रत्यर्पण संधि किस देश के साथ की?
10.PIO कार्ड किस वर्ष लांच किए गए?
0 Comments