GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -41
1.1882 में ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित किये “भारतीय शिक्षा आयोग, 1882” के चेयरमैन कौन थे?
2.अनुलोम विवाह का क्या अर्थ है?
3.अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ था?
4.कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
5.“धर्म दंभी व अभक्त धर्माधिकारियों का अविष्कार है”| यह कथन किसने कहा था?
6.विश्व के मैन्ग्रोव क्षेत्र में सर्वाधिक हिस्सा किस देश का है?
7.निम्नलिखित देशों में से कौन सा UNFCC के लिए गैर-अनुबंध I पार्टी नहीं है
8.नेशनल रूरल क्रेडिट स्थिरीकरण निधि निम्नलिखित में से किस उद्देश्य में उद्देश्य-विशिष्ट निधियों का एक संस्थान है?
9.निम्नलिखित में से कौन सा संगठन बफर स्टॉक फाइनेंसिंग सुविधा प्रदान करता है?
10.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-
1- जनसंख्या
2- जनसंख्या घनत्व
3- कार्यरत पुरुष जनसंख्या
जनगणना टाउन को परिभाषित करने के लिए भारत में उपर्युक्त पैरामीटर में से कौन सा उपयोग किया जाता है?
0 Comments