GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -22
1.मोण्टोगोमरी पाकिस्तान में कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता स्थल है?
2.अष्टप्रधान किस प्रशासन का अंग था?
3.दिल्ली सल्तनत के दौरान बरीद किसे कहा जाता था?
4.जहाँगीर के दरबार में ब्रिटेन के शासक जेम्स प्रथम का कौन सा राजदूत आया था?
5.गंगा की मुख्य शाखा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
6.पश्चिम बंगाल में स्थित कूच बिहार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
7.महाद्वीपीय व्यवस्था का आधार क्या था?
8.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उपयोग की जाने वाली भारत में मनी सप्लाई (यानी M1, M2, M3, M4) की 4 अवधारणाओं के संदर्भ में, इनमें से कौन सा सबसे प्रासंगिक है?
9.कुंभ मेला भारत में कैसे लगता है?
10.नीति निदेशक सिध्दांतों में अनुशंसित सामान नागरिक संहिता क्या सुनिश्चित करने के लिए है?
0 Comments