GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -21
1.मलविकाग्निमत्रं का नायक पुष्यमित्र शुंग से किस प्रकार संबंधित था?
2.भारत में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आन्दोलन कब शुरू हुआ था?
3.1956 के दौरान राज्यों के पुनर्गठन के दौरान हैदराबाद का विभाजन किन के बीच में किया गया?
4.‘अंटलांटिक चार्टर’ की घोषणा किसने की थी?
5.पल्क जलडमरूमध्य कहाँ पर स्थित है?
6.विश्वव्यापी आर्थिक मंदी (1929) से उत्पन्न आर्थिक संकट का सामना कौनसी नीति अपनाकर किया गया था?
7.काल्विन कौन था?
8.तालचर तापीय उर्जा प्लांट किस राज्य में स्थित है?
9.क्योटो प्रोटोकॉल के अनुसार, ग्रीन हाउस गैसों की संख्या कितनी है?
10.कार्बन लेवी क्या है?
0 Comments