GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -194
1.विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
2.किसने अपने भाई उलूग खान और नुसरत खान को गुजरात आक्रमण के लिए भेजा?
3.झरिया, रानीगंज, तलचर और कोरबा कोयला क्षेत्र किन राज्यों में स्थित हैं?
4.फ़्रांस की न्यायपालिका को क्या कहा जाता था?
5.अरालम वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
6.खरमोर क्या है?
7.कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जक देशों की सूची किस स्रोत से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पर आधारित होती है?
8.किस वर्ष भारतीय रिज़र्व बैंक ने सुरक्षा निपटान के लिए विशेष निधि सुविधा (SFFSS) शुरू की?
9.नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
10.राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
0 Comments