GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -19
1.ब्रिटिश काल में “भारतीय स्वतंत्रता समिति” की स्थापना किस देश में की गयी थी?
2.विलियम डिग्बी ने भारत के किस पहलु के बारे लिखा था?
3.फोटोक्रोमिक लेंस में निम्न परिसर में सबसे अधिक उपयोग किस प्रकार किया जाता है?
4.लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?
5.विश्व के सभी समाजवादी संगठन ‘विश्व समाजवादी कांग्रेस’ में कब सम्मिलित हुए थे?
6.अकबर के समय प्रशासनिक और राजस्व वसूली के लिए कौन सी इकाई थी?
7.‘डैम्यो’ सामंती किस देश के शासक थे?
8.अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के समय अमेरिकी सेना का सेनाध्यक्ष कौन था?
9.वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाले को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
10.राज्य के नीति निदेशक सिध्दांत के बारे में किसने कहा था “इसे एक ऐसा चेक कहा जिसका भुगतान बैंक की इच्छा पर छोड़ दिया जाता है।”
0 Comments