GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -157
1.पांड्य वंश की राजधानी क्या थी?
2.प्राथमिक मध्यकाल के दौरान जेजाकभुक्ति किस जगह को कहा जाता था?
3.नेपोलियन की ‘विधि संहिता’ तैयार हो गई थी?
4.निम्नलिखित में से कौन सा देश प्रशांत महासागर में स्थित मेलानेशिया क्षेत्र का हिस्सा नहीं है?
5.विश्व संरक्षण निगरानी केंद्र का मुख्यालय कहाँ है?
6.पृथ्वी की भू-पर्पटी में कौन सी धातु सर्वाधिक मात्रा पर पायी जाती है?
7.भारत में राजकोषीय नीति का क्या उद्देश्य है?
8.1989 में संसद द्वारा निम्नलिखित में से कौन से कृत्य में संशोधन किया गया था, ताकि चेक लेनदेन के मामले में चेक और त्वरित उपाय के माध्यम से व्यापार लेनदेन में विश्वास बहाल किया जा सके?
9.जिस दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों के एक्सचेंज के बिलों को छूट देता है, वह निम्नलिखित के रूप में जाना जाता है?
10.राज्य विधायिका में शुरू होने वाले धन विधेयक के लिए किसकी सहमति की आवश्यकता है?
0 Comments