GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -134
1.स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार द्वारा एकत्रित किये जाने वाले कुल राजस्व का कितना हिस्सा ब्रिटिश सरकार को दिया जाना था?
2.उत्तर भारत का हिन्दू लूथर किसे कहा जाता है?
3.साबरमती नदी निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला से निकलती है?
4.चांदी का टंका और तांबे का जीतल किसने चलवाया?
5.भारत में तेंदुपत्ता का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
6.सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
7.रेड प्लस प्रोग्राम निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
8.व्यक्ति के क्रेडिट रिकॉर्ड पर डेटाबेस बनाए रखने के लिए निम्न में से कौन सा संगठन स्थापित किया गया था?
9.वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
10.राज्य के राज्यपाल द्वारा अध्यादेश जारी करने की शक्ति अनुच्छेद 213 में है। ऐसे ही राष्ट्रपति के विषय में कौन से अनुच्छेद में है?
0 Comments