Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) क्षोभ मण्डल

82. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 % भाग विद्यमान रहता है ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

83. सामान्य वायुदाब पाया जाता है ?

  • (A) रेगिस्तान पर
  • (B) पर्वतों पर
  • (C) सागरतल पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

84. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

  • (A) तूफानी मौसम
  • (B) स्वच्छ मौसम
  • (C) वर्षा मौसम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?

  • (A) आयन मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

86. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की और चलने वाली पवनें होती है ?

  • (A) व्यापारिक पवनें
  • (B) पछुआ हवाएँ
  • (C) समुद्री पवनें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

87. हवाई जहाज प्रायः किसमें उड़ते हैं ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) समताप मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

88. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है ?

  • (A) क्षोभ मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

89. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) त्रिभुजाकार
  • (C) अण्डाकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

90. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  • (A) चक्षु
  • (B) परिक्षेत्र
  • (C) केन्द्र
  • (D) गर्त

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *