Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
251. पृथ्वी से निकटम दूरी पर स्थित ग्रह है ?
- (A) बृहस्पति
- (B) बुध
- (C) शुक्र
- (D) पृथ्वी
252. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ कहा जाता है ?
- (A) शनि
- (B) शुक्र
- (C) बृहस्पति
- (D) बुध
253. निम्नलिखित ग्रहों में से किसे ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है ?
- (A) शनि
- (B) बुध
- (C) बृहस्पति
- (D) शुक्र
254. सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है ?
- (A) मंगल
- (B) बुध
- (C) पृथ्वी
- (D) शुक्र
255. सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
- (A) मार्च
- (B) जनवरी
- (C) सितम्बर
- (D) जुलाई
256. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी होती है ?
- (A) 4 जनवरी को
- (B) 4 सितम्बर को
- (C) 4 दिसम्बर को
- (D) 4 जुलाई को
257. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है ?
- (A) 3 जून को
- (B) 3 जनवरी को
- (C) 3 सितम्बर को
- (D) 3 दिसम्बर को
258. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं ?
- (A) परिभ्रमण
- (B) घूर्णन
- (C) कक्षा
- (D) इनमें से कोई नहीं
259. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ?
- (A) उत्तर अयनांत
- (B) अपसौर
- (C) दक्षिण अयनांत
- (D) उपसौर
260. निम्न में से किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है ?
- (A) अरिस्टोटल
- (B) स्ट्राबो
- (C) कॉपरनिकस
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments