Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

281. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है ?

  • (A) भूमध्य रेखा
  • (B) मकर रेखा
  • (C) कर्क रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

282. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

  • (A) गोरे
  • (B) समय पेटी
  • (C) बेल्ट
  • (D) काले

283. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है ?

  • (A) भूमध्य रेखा
  • (B) कर्क रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) हिंज रेखा

284. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाते हैं ?

  • (A) अक्षांश रेखा
  • (B) अंतर्राष्ट्रीय रेखा
  • (C) मिलन रेखा
  • (D) देशान्तर रेखा

285. निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय में कितना का अन्तर है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) राँची
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) नैनी

286. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा जाता है ?

  • (A) आग्नेय चट्टानें
  • (B) रूपान्तरित चट्टाने
  • (C) अवसादी चट्टानें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

287. पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को कहते हैं ?

  • (A) अवसादी
  • (B) आग्नेय
  • (C) रूपान्तरित
  • (D) इनमें से कोई नहीं

288. जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं ?

  • (A) गिरिपद पठार
  • (B) वायव्य पठार
  • (C) अन्तरापर्वतीय पठार
  • (D) तटीय पठार

289. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) कायान्तरित चट्टान
  • (B) आग्नेय चट्टानें
  • (C) अवसादी चट्टानें
  • (D) रूपान्तरित चट्टाने

290. पेट्रोलियम किन चट्टानों में पाया जाता है ?

  • (A) प्राचीन संस्तरित
  • (B) आग्नेय
  • (C) नवीन संस्तरित
  • (D) परिवर्तित चट्टान

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *