Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

331. आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) वोल्टा
  • (B) कोलोरेडा
  • (C) लिम्पोपो
  • (D) वोल्गा

332. कैंजी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर निर्मित है ?

  • (A) जेम्बेजी
  • (B) नाइजर
  • (C) जैर
  • (D) नील

333. सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ?

  • (A) क्लाईमोग्राफ
  • (B) बैरोग्राफ
  • (C) हीदरग्राफ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

334. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?

  • (A) एनीमोमीटर
  • (B) हाइग्रोमीटर
  • (C) नेफोस्कोप
  • (D) रेनगेज

335. विश्व की वनक्षेत्रों में किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है ?

  • (A) उष्ण कटिबन्धनीय वर्षा वन
  • (B) शीतोष्ण शंकुधारी वन
  • (C) शीतोष्ण पर्णपाती वन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

336. वेल्ड किस प्रकार की घास भूमि के अन्तगर्त शामिल की जाती है ?

  • (A) शीतोष्ण कटिबंधीय
  • (B) टुण्ड्रा
  • (C) अयनवर्ती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

337. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश में वनस्पतियों के नाम पर केवल काई या फफूँदी पायी जाती है ?

  • (A) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (B) यूरोपीय प्रदेश
  • (C) टैगा प्रदेश
  • (D) सवाना प्रदेश

338. विश्व की लावा निर्मित मैदानों में निम्न में से किस फसल की सर्वाधिक कृषि की जाती है ?

  • (A) जूट
  • (B) चाय
  • (C) चावल
  • (D) कपास

339. पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?

  • (A) पनामा
  • (B) मिराफ्लोरेस
  • (C) गाटुन
  • (D) कोलोन

340. स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?

  • (A) कोलोन
  • (B) पोर्ट फौद
  • (C) स्वेज
  • (D) पोर्ट सईद

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *