Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

351. विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं ?

  • (A) आस्ट्रेलिया और अण्टार्कटिका
  • (B) आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका
  • (C) आस्ट्रेलिया और यूरोप
  • (D) अण्टार्कटिका और यूरोप

352. समप्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था में होता है ?

  • (A) युवावस्था
  • (B) जीर्णावस्था
  • (C) प्रौढ़वस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं

353. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है ?

  • (A) भूमध्य सागर
  • (B) उत्तरी सागर
  • (C) काला सागर
  • (D) उत्तरी सागर

354. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में है ?

  • (A) फिलीपीन्स
  • (B) न्यूजीलैंड
  • (C) इण्डोनेशिया
  • (D) जापान

355. भारत एवं बांग्लादेश के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है ?

  • (A) न्यूमूर द्वीप
  • (B) व्हीलर द्वीप
  • (C) गंगासागर द्वीप
  • (D) कोको द्वीप

356. चन्द्रकार बालू के टीलों को कहते हैं ?

  • (A) बरखान
  • (B) तटबंध
  • (C) यारडांग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

357. अल्जीरिया किस मरुस्थल के अन्तगर्त स्थित है ?

  • (A) कालाहारी
  • (B) सहारा
  • (C) गोवी
  • (D) अटकामा

358. विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मारियाना ट्रेंच’ किस महासागर में स्थित है ?

  • (A) प्रशान्त महासागर में
  • (B) आर्कटिक महासागर में
  • (C) हिन्द महासागर में
  • (D) अटलांटिक महासागर में

359. ‘द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग’ किस महासागर से होकर गुजरता है ?

  • (A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
  • (B) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) प्रशान्त महासागर

360. सारगैस सागर अवस्थित है ?

  • (A) हिन्द महासागर में
  • (B) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
  • (C) आर्कटिक महासागर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *