Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

361. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

  • (A) मलक्का जलडमरूमध्य
  • (B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य
  • (C) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
  • (D) बेरिंग जलडमरूमध्य

362. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पायी जाती है ?

  • (A) क्यूबा
  • (B) घाना
  • (C) आस्ट्रेलिया
  • (D) थाईलैंड

363. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘तेल नदी’ के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) राइन
  • (B) सीन
  • (C) टेम्स
  • (D) नाइजर

364. निम्नलिखित में से किस नदी को कोयला ढोने वाली नदी कहा जाता है ?

  • (A) टेम्स
  • (B) सीन
  • (C) राइन
  • (D) नाइजर

365. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है ?

  • (A) नीपर
  • (B) वोल्गा
  • (C) डॉन
  • (D) नीस्टर

366. विश्व की अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) मिसीसिपी
  • (C) अमेजन
  • (D) ब्रह्मपुत्र

367. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) लीना
  • (C) कांगो
  • (D) आमूर

368. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) अमेजन
  • (C) गंगा
  • (D) मिसिसीपी

369. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है ?

  • (A) टेम्स
  • (B) एल्ब
  • (C) राइन
  • (D) रोन

370. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?

  • (A) अमेजन
  • (B) राइन
  • (C) वोल्गा
  • (D) सिन्धु

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *