Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान

451. निम्नलिखित देशों में से किस एक की आयु संभावित सबसे अधिक है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) सिंगापुर
  • (C) जापान
  • (D) स्वीडन

452. एशिया में मातृ मृत्यु दर उच्चतम है ?

  • (A) बांग्लादेश में
  • (B) नेपाल में
  • (C) इण्डोनेशिया में
  • (D) भारत में

453. विश्व में प्रथम बार व्यवस्थित जनगणना का श्रेय किस देश किस देश को है ?

  • (A) नार्वे
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) डेनमार्क
  • (D) स्वीडन

454. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है ?

  • (A) चीन
  • (B) ब्राजील
  • (C) भारत
  • (D) इनमें से कोई नहीं

455. दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश है ?

  • (A) भारत
  • (B) श्रीलंका
  • (C) मालदीव
  • (D) बांग्लादेश

456. विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले 10 देशों में एशिया में है ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

457. एनू जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) ईरान
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) फ्रांस
  • (D) जापान

458. लैप्स कहाँ पाये जाते हैं ?

  • (A) न्यूजीलैंड में
  • (B) स्केन्डिनेवियन क्षेत्र में
  • (C) दक्षिण रूप में
  • (D) कजाकिस्तान में

459. विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सवाधिक जनसंख्या पायी जाती है ?

  • (A) एशिया
  • (B) अफ्रीका
  • (C) यूरोप
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

460. युर्त किस जनजाति का घर है ?

  • (A) एस्किमो
  • (B) खिरगीज
  • (C) बुशमैन
  • (D) पिग्मी

    Categories: Geography GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *