Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
471. सूर्योदय का देश के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है ?
- (A) नार्वे
- (B) ब्रिटेन
- (C) फिनलैंड
- (D) जापान
472. कौन-सा देश हजार पहाड़ियों का देश कहलाता है ?
- (A) सूडान
- (B) नाइजीरिया
- (C) अफगानिस्तान
- (D) रवांडा
473. किस देश को सापों का देश कहा जाता है ?
- (A) आस्ट्रेलिया
- (B) ब्राजील
- (C) पेरू
- (D) इनमें से कोई नहीं
474. किस शहर को पूर्व का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?
- (A) सिंगापुर
- (B) जकार्ता
- (C) अदन
- (D) इनमें से कोई नहीं
475. इंग्लैंड का बगीचा कहलाता है ?
- (A) केन्ट
- (B) ऑक्सफोर्ड
- (C) एवरडीन
- (D) लंदन
476. निम्नलिखित में किसे ‘पूर्व का मोती’ के नाम से जाना जाता है ?
- (A) जापान
- (B) ताइवान
- (C) श्रीलंका
- (D) हांगकांग
477. किस देश को ‘सफेद हाथियों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है ?
- (A) लाओस
- (B) म्यान्मार
- (C) कीनिया
- (D) थाईलैंड
478. एशिया का प्रवेश द्वार कहलाता है ?
- (A) जापान
- (B) सऊदी अरब
- (C) तुर्की
- (D) इनमें से कोई नहीं
479. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?
- (A) स्पेन
- (B) नार्वे
- (C) तुर्की
- (D) पुर्तगाल
480. यूरोप का भारत के नाम से कौन-सा देश जाना जाता है ?
- (A) स्पेन
- (B) फ्रांस
- (C) पुर्तगाल
- (D) इटली
0 Comments