Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
231. शून्य भार पर यूनिवर्सल की गति स्वयं सीमीत रहती है, इसका कारण है ?
- (A) आर्मेचर प्रतिक्रिया
- (B) वायु एवं घर्षण प्रभाव
- (C) सप्लाई आव त्ति
- (D) धुर्वों की संख्या
232. कैपेसिटर की क्षमता विलोमानुपाती है ?
- (A) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ के
- (B) डांइइलेक्ट्रिक ताप के
- (C) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ की मोटाई के
- (D) उपरोक्त में कोई नहीं
233. ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त खनिज तेल का रंग प्रारम्भ में होता है ?
- (A) गहरा भूरा
- (B) पीला
- (C) रंगहीन
- (D) सफेद भूरा
234. तुल्यकाली मोटर में विरोधी वि. वा. बल निर्भर करता है ?
- (A) गति पर
- (B) भार पर
- (C) उत्तेजन पर
- (D) उपर्युक्त सभी पर
235. रिएक्टेंस के व्युत्क्रम को कहते हैं ?
- (A) कंडक्टेन्स
- (B) एडमिटेंस
- (C) सस्सेप्टेंस
- (D) उपर्युक्त सभी
0 Comments