Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. एक्साइट वह होता है ?
- (A) जो स्टेटर को एक्साइट करता है
- (B) जो रोटर तथा स्टेटर दोनों को एक्साइट करता है
- (C) जो रोटर को एक्साइट करता है
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
282. आॅल्टरनेट का आउटपुट बढाने के लिए बढाएंगे
- (A) स्पीड
- (B) फ्यूल
- (C) फील्ड एक्साइटेशन
- (D) पोलों की संख्या
283. डैम्पर वाइडिंग की जाती है ?
- (A) स्पीड बढाने के लिए
- (B) दक्षता घटाने के लिए
- (C) मोटर को सैल्फ स्टार्ट होने के लिए
- (D) उपयुक्त सभी
284. परमानेन्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?
- (A) कैपेसिटर तारों को बदलकर
- (B) सप्लाई तारों को बदलकर
- (C) सहायक वाइन्डिंग के तार बदलकर
- (D) उपयुक्त सभी
285. इकाई पावर फैक्टर के लिए किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?
- (A) चार्ज
- (B) पिंजर रोटर इण्डक्शन मोटर
- (C) स्लिप-रिंग इण्डक्शन मोटर
- (D) हिस्टेरिसिस मोटर
0 Comments