Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
11. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
- (A) डिपलैक्टिंग टार्क वाले
- (B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
- (C) डैम्पिंग टार्क वाले
- (D) ये सभी
12. सिलिका जैल में रखा जाता है ?
- (A) कन्जरवेटर में
- (B) ब्रीदर में
- (C) बकोल्ज रिले में
- (D) टैंक के अंदर
13. ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है ?
- (A) विद्युतीय
- (B) यांत्रिक
- (C) चुंबकीय
- (D) ये सभी
14. निम्न में से रोटर का बलाघूर्णा उच्चतम होगा ?
- (A) शेडेड ध्रुव मोटर
- (B) यूनिवर्सल मोटर
- (C) कैपेसिटर मोटर
- (D) उपयुर्क्त सभी का समान होगा
15. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
- (A) माइका कैपेसिटर
- (B) पेपर कैपेसिटर
- (C) सिरासिक कैपेसिटर
- (D) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
0 Comments