Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

306. KVAR मीटर मापता है ?

  • (A) AC सर्किट के फ्रीक्वेन्सी को
  • (B) DC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
  • (C) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
  • (D) AC सर्किट के पावर फैक्टर को

307. Cosɸ किस मीटर पर लिखा आता है ?

  • (A) वाट मीटर पर
  • (B) फ्रीक्वेनसी मीटर पर
  • (C) पावर फैक्टर मीटर पर
  • (D) उपयुक्त सभी पर

308. विद्युत-तापक में प्रयुक्त ऊ मारोधी अचालक है ?

  • (A) अभ्रक
  • (B) चीनी मिट्टी
  • (C) ग्लास-वूल
  • (D) एस्बस्टस

309. जब मोटर में संकेन्द्रीय वाइन्डिंग में स्कीन कुण्डलिया प्रयुक्त हों, तो सबसे सुरक्षित विधि है ?

  • (A) एक वेष्ठन के लिए कुण्डली समूह सं
  • (B) एक संकेद्रीय कुण्डली समूह के सिरा संयोजनों को सोल्डरिंग के द्वारा पूर्ण करना
  • (C) पहले कुंडलियों को लपेटना और तब उन्हें खांचों में फॅंसाना
  • (D) संकेद्रीय कुण्डलीयों के एक समूह को खाचों में फॅंसाकर उनके आकार की उपयुक्तता को परखना

310. किस प्रकार की वाशिंग मशीन में ड्रम ही भारित कपडों को धोने के लिए घूर्णन करता है?

  • (A) पल्सेटर प्रकार
  • (B) विडोलक प्रकार
  • (C) विक्षोप जैट प्रकार
  • (D) टम्बलर प्रकार

    Categories: Electronics