Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

626. स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?

  • (A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
  • (B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
  • (C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
  • (D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है

627. सिलिंग फैन वाइन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतम काम आते है ?

  • (A) 36SWG
  • (B) 34SWG
  • (C) 35SWG
  • (D) उपयुक्त सभी

628. यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?

  • (A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
  • (B) मोटे तार से
  • (C) पतले तार से
  • (D) उपयुक्त सभी

629. स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?

  • (A) सर्किट के स्विच वायर से
  • (B) सर्किट के फेज वायर से
  • (C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
  • (D) सर्किट के अर्थ वायर से

630. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?

  • (A) पावर हानि कम होती है
  • (B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
  • (C) धारा का मान कम होता है
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics