Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
466. स्ट्रिंग की दक्षता में वृद्धि किस प्रकार की जा सकती है ?
- (A) स्टेटिक शील्डिंग द्वारा
- (B) धारिता का श्रेणीक्रम
- (C) क्राॅस आर्म की लम्बाई अधिक कर
- (D) उपयुक्त सभी
467. ध्रुव के ऋण चालक पर H.T. ऊपरी शीर्ष चालक का धारण करने के लिए किस प्रकार विद्युत रोधक का प्रयोग होता है ?
- (A) स्थिर (स्टे)
- (B) पिन प्ररूप विद्युत रोधक
- (C) खम्भा विद्युत रोधक
- (D) शैकल
468. कोरोना क्या है ?
- (A) चालकों में अत्यधिक धारा प्रवाह के कारण चालकों का गर्म होकर चमकना
- (B) ढीले कनेक्शन पर स्फुलिंग उत्पन्न होना
- (C) चालकों के चारों ओर वायु के आयनीकरण के कारण ओजोन गैस की परत बनना
- (D) उपयुक्त सभी
469. मर्करी आर्क दिष्टकारी में यदि ऎनोड एवं कैथोड परस्पर बदल दिए जाये तब ?
- (A) वोल्टेज ड्राप कम हो जायेगा
- (B) दिष्टकारी कार्य नहीं करेगा
- (C) दिष्टकारी की दक्षता चढ जाती है
- (D) दिष्टकारी की क्षमता कम हो जाएगी
470. निम्न में से कौनसे मीटर को चालू सप्लाई पर नही लगाया जा सकता ?
- (A) फेज सिक्वेन्स टैस्टर तथा ऊर्जा मीटर
- (B) ओम मीटर-मैगर
- (C) वाटमीटर तथा पावर फैक्टर मीटर
- (D) फ्रीक्वेन्सी मीटर तथा मूविंग आयरन वोल्ट मीटर
0 Comments