Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

481. एटमी बिजलीघर में मुख्य ईधन है ?

  • (A) यूरेनियम
  • (B) सिलेनियम
  • (C) जमैनियम
  • (D) कैडमियम

482. सिलीनियम रेक्टीफायर ‘कमजोर’ पड़ने का निम्नलिखित लक्षण से पता चल जाता है ?

  • (A) प्रचालन सुस्त अनुभव होना
  • (B) इनपुट करंट बढ जाना
  • (C) आउटपुट वोल्टता घट जाना
  • (D) उपयुक्त सभी लक्षण

483. एक कैपीसिटर को 230 वोल्ट ए.सी. परिपथ में संय़ोजित किया गया है। इसकी वोल्टेज रैटिंग होनी चाहिए ?

  • (A) 300V
  • (B) 325V
  • (C) 230V
  • (D) 450V

484. किसी स्थान पर लकड़ी, गत्ते, कपड़े की आग लगी हो, तो निम्न मे से कार्य में लेंगे ?

  • (A) फास टाइप
  • (B) सी. टी. सी.
  • (C) कार्बन-डाइआक्साइड
  • (D) सोडा एसिड टाइप

485. लघु परिपथ वियोजक MCB नियंत्रक और सुरक्षा के लिए घरेलू और वाणिज्यिक अधिष्ठान में प्रयुक्त होता है, वाणीज्यिक रूप से उपलब्ध एकल ध्रुव MCB के धारा निर्धारण का परिसर है ?

  • (A) 2 से 6 एम्पियर
  • (B) 6 से 32 एम्पियर
  • (C) 0.5 से 60 एम्पियर
  • (D) 1 से 62 एम्पियर

    Categories: Electronics