Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
16. कैपेसिटरों को सिरीज में जोड़ने पर क्षमता ?
- (A) न बढ़ती है न घटती है
- (B) बढ़ती है
- (C) घटती है
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
- (A) माइका कैपेसिटर
- (B) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
- (C) सिरासिक कैपेसिटर
- (D) पेपर कपैसिटर
18. चालकों को चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य घुमाने पर विद्युत उत्पन्न होती है ?
- (A) गतिमान
- (B) स्थिर
- (C) स्थिर व गतिशील दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. फिलामेन्ट लैम्प में विद्युत् के किस प्रभाव का उपयोग होता है ?
- (A) उष्मीय प्रभाव
- (B) चुंबकीय प्रभाव
- (C) गैस आयनन
- (D) रासायनिक प्रभाव
20. वोल्टमीटर को परिपथ में लगते हैं ?
- (A) समांतर क्रम में
- (B) श्रेणी क्रम में
- (C) श्रेणी-समानांतर क्रम में
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments