Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
66. ट्रांसफॉर्मर का शक्ति गुणक ?
- (A) सदैव 0.8 रहता है
- (B) सदैव इकाई होता है
- (C) भार के शक्ति गुणक पर निर्भर करता है
- (D) सदैव पश्चगामी होती है
67. ट्रांसफॉर्मर के ब्रीदर में प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ?
- (A) जल
- (B) सिलिका जैल
- (C) सोडियम क्लोराइड
- (D) खनिज तेल
68. शिरोपरी लाइन में खम्भे काम में लेते हैं ?
- (A) पाइप टाइप खम्भे
- (B) टॉवर
- (C) लकड़ी के खम्भे
- (D) उपर्युक्त सभी
69. कीरोना हानि से संरचना लाइन की ?
- (A) धारा अधिक हो जाती है
- (B) दक्षता अधिक हो जाती है
- (C) वोल्टता कम हो जाती है
- (D) दक्षता कम हो जाती है
70. दो खंभों के बीच की दूरी को कहते हैं ?
- (A) स्पेन
- (B) संग
- (C) बैडिंग
- (D) उपर्युक्त सभी
0 Comments