Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

76. हिस्टेरिसिस लूप का क्षेत्रफल पदार्थ के किस गन की माप है ?

  • (A) चुम्बकशीलता
  • (B) विद्युतशीलता
  • (C) प्रतिचक्र में व्यय ऊर्जा
  • (D) चुंबकीय फ्लक्स

77. फ्यूज वायर बनाया जाता है ?

  • (A) लैड व टिन का
  • (B) ताँबा व टिन का
  • (C) ताँबा व जिंक का
  • (D) जस्ता व टिन का

78. ट्रांसमिशन लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और कंडेंसर में दो चालकों के मध्य इंसुलेटर की तरह प्रयोग में लेते हैं ?

  • (A) शु क वायु
  • (B) स्लेट
  • (C) बैकेलाइट
  • (D) माइका नाइट

79. चालक का वह गुण जो धारा के बढ़ने में सहायक होता है कहलाता है ?

  • (A) प्रवेश्यता
  • (B) प्रतिबाधा
  • (C) चालकता
  • (D) उपर्युक्त

80. इलेक्ट्रॉन में होता है ?

  • (A) ऋणात्मक आवेश
  • (B) धनात्मक आवेश
  • (C) आवेश रहित
  • (D) उपर्युक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *