Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
86. अस्थायी कार्यों हेतु वायरिंग का चयन करेंगे ?
- (A) बैटन वायरिंग
- (B) P.V.Cकंड्यूट वायरिंग
- (C) क्लीट वायरिंग
- (D) उपर्युक्त सभी
87. शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?
- (A) यूनिटी
- (B) शून्य लीडिंग
- (C) शून्य लैगिंग
- (D) उपर्युक्त सभी
88. पोल वाइंडिंग जो आर्मेचर के सिरीज में जुडी रहती है, कहलाती है ?
- (A) शंट फील्ड वाइंडिंग
- (B) एक्जीलरी वाइंडिंग
- (C) डैम्पिंग वाइंडिंग
- (D) इन्टरपोल वाइंडिंग
89. स्ट्रेन्डिड तार लगाए जाते हैं ?
- (A) आवेर हैड लाइन में
- (B) चौक की बाइंडिंग में
- (C) बाइंडिंग में
- (D) घरों में वायरिंग में
90. प्रोटॉन में होता है ?
- (A) ऋणात्मक आवेश
- (B) आवेश रहित
- (C) धनात्मक आवेश
- (D) उपर्युक्त सभी
0 Comments