Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

156. शुद्ध इंडक्टिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?

  • (A) शून्य लीडिंग
  • (B) शून्य लैगिंग
  • (C) यूनिटी
  • (D) उपरोक्त सभी

157. RC परिपथ का समय नियतांक प्रतिरोध (R) बढ़ाने पर ?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) उपरोक्त A व B
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

158. डी. सी. कैपेसिटर का व्यवहार होता है ?

  • (A) शॉर्ट सर्किट के समान
  • (B) ओपन सर्किट के समान
  • (C) उसी प्रकार जिस प्रकार ac पर होता है
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

159. कम्पाउंडर जनरेटर में दो वाइंडिंग होती हैं ?

  • (A) सिरीज इंटरपोल
  • (B) सिरीज व शन्ट वाइडिंग
  • (C) सिरीज व कम्पसेटिंग वाइडिंग
  • (D) इंटरपोल वाइडिंग व कम्पन्न सेटिंग वाइडिंग

160. धातु सुपर कंडक्टिविटी का गुण प्रदर्शित करती है ?

  • (A) उच्चतम ताप व दाब की स्थिति में
  • (B) त्रिक बिंदु के समीप
  • (C) क्रांतिक ताप के समीप
  • (D) परम शून्य ताप के समीप

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *