Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

236. डी. सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?

  • (A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
  • (B) कूलॉम के नियम द्वारा
  • (C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
  • (D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा

237. निम्न में वह युक्ति जो ए. सी. को डी. सी. में परिवर्तित नहीं कर सकती ?

  • (A) मोटर-जनरेटर
  • (B) एम्प्लीफायर
  • (C) मर्करी आर्क दिष्टकारी
  • (D) मोटर कन्वर्टर

238. ऑलटरनेटर की गति बढ़ाने पर आवृत्ति ?

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

239. साइट कटिंग प्लायर का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) ताँबे के तार काटने में
  • (B) लकड़ी को काटने में
  • (C) G-1 तार काटने में
  • (D) उपयुक्त सभी में

240. पेचकस का प्रयोग करते समय सावधानी रखेंगे?

  • (A) पेचकस पेचकस के हत्थे पर हैमर (हथौड़े) से चोट नहीं मारेंगे
  • (B) पेच के आकार के अनुसार
  • (C) इसका प्रयोग चौरसी के स्थान पर नहीं करेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *