Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

286. एक रिपल्शन स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर उस अवस्था में इण्डक्शन मोटर के भाँति चलती हैं, जब ?

  • (A) स्टेटर कनेक्शन रिवर्स किये जाते हैं
  • (B) ब्रुश न्यूट्रल प्लेन में शिफ्ट हो जाते हैं
  • (C) कम्यूटेटर सैगमेंट शाॅर्ट-सर्किट हो जाते हैं
  • (D) शाॅट सर्किट करने के लिए कोई डिवाइस प्रयुक्त की जाती है

287. वायु संपीडक के लिए उपयुक्त मोटर ?

  • (A) रिपल्शन मोटर
  • (B) यूनिवर्सल मोटर
  • (C) कैपेसिटर-स्टार्ट, कैपेसिटर-रन मोटर
  • (D) शेडॆड ध्रुव मोटर

288. थ्री फेज इंडक्शन मोटरें सामान्यतः कार्य करती हैं ?

  • (A) 0.8 लीड पावर फैक्टर पर
  • (B) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर
  • (C) 1 (यूनिट) पावर फैक्टर पर
  • (D) 0.6 लेग पावर फैक्टर पर

289. तुल्यकाली मोटर औद्योगिक कार्यों के लिए बहुत लाभदायक मशीन है, क्योंकि ?

  • (A) आवश्यक्ता पडने पर शक्ति गुणक इकाई किया जा सकता है
  • (B) यह सप्लाई आवृत्ति स्थिर हो तब मोटर सभी भार पर स्थिर गति से चलती है
  • (C) यह सम्पूर्ण प्रतिष्ठान का शक्ति गुणक सुधारती है
  • (D) उपर्युक्त सभी

290. परमानेण्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?

  • (A) सहायक वाइन्डिग के तार बदलकर
  • (B) सप्लाई तारों को बदलकर
  • (C) कैपेसिटर तारों को बदलकर
  • (D) उपर्युक्त सभी

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *