Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
326. ट्रांसफार्मर में आयरन लाॅस ज्ञात करने हेतु टैस्ट का नाम है ?
- (A) ओपन व शाॅट सर्किट टैस्ट
- (B) ओपन सर्किट टैस्ट
- (C) शाॅट सर्किट टैस्ट
- (D) उपयुक्त सभी
327. ट्रांसफार्मर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- (A) फैराडॆ के इलेक्ट्रोमेग्नेट के नियम पर
- (B) फ्लेमिंग के नियम पर
- (C) म्युच्युअल इण्डक्शन पर
- (D) उपयुक्त सभी पर
328. ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट टैस्ट द्वारा ज्ञात करते हैं ?
- (A) काॅपर हानि
- (B) आयरन हानि
- (C) हिस्ट्रेशिस हानि
- (D) एडी करेण्ट हानि
329. ट्रांसफार्मर में उच्च नियमन का तात्पर्य है ?
- (A) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन न्यून्तम
- (B) प्राथमिक एवं द्वितीयक वोल्टता में अन्तर न्यूनतम
- (C) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन उच्चतम
- (D) निम्न लौह हानियां
330. उच्च फ्लक्स घनत्व पर आपजरवेशन के लिए चुम्बकीय परिपथ के लिए उपयुक्त पदार्थ है ?
- (A) मृदु लोहा
- (B) फैरो कोबाल्ट
- (C) कास्ट आयरन
- (D) ग्रेकास्ट आयरन
0 Comments