Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. एक थ्री फेल स्लिपरिंग इंड्क्शन मोटर में रोटर वाइण्डिंग में ध्रुवों की संख्या ?

  • (A) स्टेटर पोल्स की संख्या पर निर्भर नहीं करती
  • (B) स्टेटर पोल्स की संख्या से अधिक होती है
  • (C) स्टेटर पोल्स की संख्या के बराबर होती है
  • (D) स्टेटर पोल्स की संख्या से कम होती है

392. आर्मेचर की स्लाट इन्सुलेटेड करनी हो, तो कौन सी सामग्री काम में लेंगे ?

  • (A) लेदराइट पेपर
  • (B) एम्पायर क्लौथ
  • (C) P.V.C. पेपर
  • (D) उपर्युक्त सभी

393. आर्मेचर वाइण्डिग मे किसी कुण्डली के लपेटों के बीच ‘लघु परिपथ’ की जॉंच के लिए अनुमोदित विधि है ?

  • (A) वोल्टता पात विधि
  • (B) टैस्ट लैम्प विधि
  • (C) ओम मीटर विधि
  • (D) व्हीटस्टोन सेतु विधि

394. आर्मेचर क्रोडों मे तीन प्रकार के खॉंचे बनाये जाते हैं ?

  • (A) चौकोर,वर्गाकार, त्रिभुजाकार
  • (B) खुले, बन्द, अर्द्ध-बन्द
  • (C) खुले, बन्द, अर्द्ध-खुले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

395. इण्डक्सन रेगुलेटर का प्रयोग ?

  • (A) लाइट वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
  • (B) इण्डक्सन मोटर को घुमाने के लिए किया जाता है
  • (C) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
  • (D) उपर्युक्त मे से कोई नही

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *