Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
411. विद्युत प्रेस, हीटर में सप्लाई देने हेतु काम में आता है ?
- (A) कनेक्टर विद पिन
- (B) थ्री पिन टीप
- (C) पाॅर्सलीन कनेक्टर
- (D) टू पिन टोप
412. माइका कैपेसिटर के क्या गुण है ?
- (A) AC की हानियाँ कम होती है
- (B) इसका इन्सुलेशन प्रतिरोध अधिक होता है
- (C) पावर फैक्टर ठीक होता है
- (D) उपरोक्त सभी
413. प्राइम मूवर द्वारा प्रचलित डी.सी. जनरेटर के आर्मेचर में उत्पन्न वोल्टेज की प्रकृति होती है ?
- (A) D.C.
- (B) A.C.
- (C) त्रिभुजाकार
- (D) वर्गाकार
414. डी.सी. जनरेटर में लोड अधिक होने पर गति में कमी हो जाती है। गति में पुनः वृद्धि करने के लिए ?
- (A) टर्मिनल वोल्टता बढाई जाती है
- (B) प्राइमर मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है
- (C) आर्मेचर प्रतिरोध बढाया जाता है
- (D) क्षेत्र धारा बढाई जाती है
415. यदि dc मोटर का फ्लक्स लगभग शून्य हो जाये, तब स्पीड ?
- (A) रेटेड स्पीड के लगभग बराबर होगी
- (B) अनन्त हो जायेगी
- (C) शून्य हो जाएगी
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments