Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
446. लेमिनेशन के प्रयोग से ?
- (A) भंवर धारा हानियॉं कम हो जाती है
- (B) भंवर धारायें अधीक हो जाती है
- (C) लोड धारा कम हो जाती है
- (D) घर्षण हानियॉं कम हो जाती है
447. डी.सी. जनरेटर मे वेव बाइन्डिग की जाती है ?
- (A) कम करंट तथा कम वोल;टेज हेतु
- (B) अधीक वोल्टेज तथा अधिक करंट हेतु
- (C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
- (D) उपर्युक्त सभी
448. H.P. रेटिंग होतीहै ?
- (A) D.C. शन्ट मोटर की
- (B) D.C. कम्पाउन्ड मोटर की
- (C) D.C. सिरीज मोटर की
- (D) उपर्युक्त सभी
449. यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फ्लक्स को शून्य कर दिया जाये, तब ?
- (A) मोटर की गति असीमित रूप से बढती जाएगी
- (B) मोटर की गति भी धीरे-धीरे शून्य हो जाएगी
- (C) मोटर की गति अपरिवर्तित रहेगी
- (D) उपर्युक्त सभी असत्य है
450. इन्टरपोल का कार्य है ?
- (A) आर्मेचर धारा की dc में कन्वर्ट करना
- (B) कम्प्युटेटर पर स्पार्किंग कम करना
- (C) काउन्टर e.m.f. कम करना
- (D) मोटर की स्पीड बढाना
0 Comments