Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
451. श्रेणी मोटर में श्रेणी क्षेत्र (series field)के साथ सामान्य से अधिक स्पीड प्राप्त की जा सकती है; क्योकि ?
- (A) फ्लक्स कम हो जाती है
- (B) लाइन धारा कम हो जाती है
- (C) आर्मेचर धारा कम हो जाती है
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
452. दो वाटमीटर विधि में एक वाटमीटर का पाठयांक शून्य होगा यदि ?
- (A) भार केवल सन्तुलित हो
- (B) शक्ति गुणक इकाई हो
- (C) शक्ति गुणक 0.5 हो
- (D) एक कला में भार शून्य हो
453. ट्रांसफार्मर में शून्य धारा ɪ˳ की प्रकृति ?
- (A) प्रतिघाती होती है
- (B) शुद्ध प्रतिघाती होती है
- (C) शुद्ध प्रतिरोधी होती है
- (D) प्राइमरी वोल्टेज से अग्रगामी रहने की होती है
454. सिन्क्रोनोस्कोप मोटर होती है ?
- (A) सिंगर लेयर वाली बाइण्डिंग केवल स्टेटर में
- (B) स्टेटर व रोटर दोनों वाउण्ड किए होते हैं
- (C) दोनो
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
455. तुल्यकाली मोटर में रोटर को दी जाने वाली उत्तेजन वोल्टेज किस प्रकार की होती है ?
- (A) वर्गाकार तरंग की A.C.
- (B) अर्द्धतरंग डी.सी. वोल्ट
- (C) A.C.
- (D) शुद्ध डी.सी.
0 Comments