Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान

496. वायरिंग में प्रयोग की जाने वाली स्विच साकेट प्रयोग में होता है ?

  • (A) बैकेलाइट के बने फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
  • (B) फ्लेस टाइप 2A 220V I.S.I.
  • (C) फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
  • (D) टम्बलर टाइप 5A

497. डी.सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?

  • (A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
  • (B) कूलाम के नियम द्वारा
  • (C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
  • (D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा

498. डी.सी. मशीन में अधिकतम हानियों का कारण है ?

  • (A) मैकेनिकल हानियाँ
  • (B) कापर हानियाँ
  • (C) लौह हानियाँ
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

499. डी.सी. मोटर प्रचालन में स्टार्टर का कार्य है ?

  • (A) प्रारम्भिक धारा सीमित करना
  • (B) प्रारम्भिक वोल्टेज सीमित करना
  • (C) क्षेत्र प्रतिरोध बढाना
  • (D) आर्मेचर प्रतिरोध सीमित करना

500. डी.सी. मोटरों में चालक घूमने की दिशा ज्ञात करने हेतु कृकृ काम में आता है ?

  • (A) फ्लेमिंघ के दाऍं हाथ का नियम
  • (B) फ्लेमिंग के बाऍं हाथ का नियम
  • (C) फैराडॆ का नियम
  • (D) अँगूठे का नियम

    Categories: Electronics

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *