Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
631. 230V सिंगल फेज लाइन तथा 3-फेज लाइन जो विभिन्न घरेलू उपभोक्ताओं तथा उद्योगों को पावर सप्लाई करती है, उसे क्या कहते हैं ?
- (A) सैकण्डरी डिस्ट्रिब्यूशन
- (B) प्राइमरी डिस्ट्रिब्यूशन
- (C) प्राइमरी ट्रांसमिशन
- (D) सैकण्डरी ट्रांसमिशन
632. रोटरी कन्वर्टर के आर्मेचर में ए.सी. हेतु टेपिंग की व्यवस्था की जाती है। एक फेज कन्वर्टर में निकटवर्ती टेपिंग के मध्य विद्युत कोण होगा ?
- (A) 90॰
- (B) 30॰
- (C) 180॰
- (D) 120॰
633. बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर में बहुत कम डैम्पिंग का उपयोग ?
- (A) पहला डिफ्लैक्शन कम लेने के लिए किया जाता है
- (B) पहला डिफ्लैक्शन अधिक लेने के लिए किया जाता है
- (C) प्रणाली को दोलनी बनाने के लिए किया जाता है
- (D) प्रणाली की क्रिटिकल डैम्पिंग करने के लिए किया जाता है
634. टोस्टर नामक उपकरण में केन्द्रीय तापक-तन्तु की तुलना मेंबाह्य तन्तु का प्रतिरोध होता है ?
- (A) दुगुना
- (B) आधा
- (C) बराबर
- (D) चौथाई
635. छत के पंखे के स्थिर भाग में वाइन्डिंग की जाती है तो ?
- (A) घूमने वाला व वाइन्डिंग भाग दोनों रोट होंगे
- (B) वाइन्डिंग वाला भाग रोटर होगा
- (C) घूमने वाला भाग रोटर होगा
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments