Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
636. साधारणतः तापमान साधनों में प्रयुक्त विद्युत केबिल में विद्युत शक्ति की कुछ क्षति हो जाती है, जिसका कारण होता है ?
- (A) ऊष्मा विकिरण न हो पाना
- (B) विद्युत धारा जनित ऊष्मा
- (C) केबिल के अचानक आवरण की किस्म
- (D) केबिल के चारों ओर का वातावरण
637. लैड एसिड बैटरी में एक्टिव एलीमेण्टस हैं ?
- (A) लैड पराक्साइड तथा स्पाॅन्जी लैड
- (B) स्पाॅजी लैड
- (C) निकिल हाइड्रेड तथा आयरन आॅक्साइड
- (D) मैंगनीज डाइआॅक्साइड तथा कार्बन
638. ट्रांसफार्मर आॅयल, स्विच गियर, स्टार्टर में काम में लेते हैं ?
- (A) पेपर
- (B) एम्पायर क्लाॅथ
- (C) काॅटन टेप
- (D) इन्सुलेटेद आॅयल
639. यदि तेल, पेट्रोल या बिजली की आग लगी हो तो आग बुझाने के लिए निम्न यंत्र प्रयोग में लेंगे ?
- (A) फाॅम टाइप
- (B) सी.टी.सी.
- (C) सोडा एसिड टाइप
- (D) कार्बन-डाइआॅक्साइड
640. डी.सी. श्रेणी मोटर किस कार्य के लिए उत्तम है ?
- (A) रोलिंग मिल, विद्युत ट्रेन
- (B) लेथ मशीन, वाटर पंप
- (C) लघु उद्योग, उदाहरणतः आटा मिल, तेल मिल आदि
- (D) उपयुक्त सभी
0 Comments