Electronics से संबन्धित सामान्य ज्ञान
571. ट्रांसफार्मर क्रोड का पदार्थ है ?
- (A) सिलिकाॅन-स्टील
- (B) सिलिकाॅन
- (C) कोबाल्ट
- (D) एल्यूमीनियम
572. सिन्क्रोनाइजिंग तीन फेज आॅल्टरनेटर की करनी हो तो लैम्प विधि कौनसी अपनानी चाहिए ?
- (A) एक डार्क दो ब्राइट लैम्प विधि
- (B) ब्राइट लैम्प विधि
- (C) डार्क लैम्प विधि
- (D) उपयुक्त सभी
573. फील्ड एक्साइटेशन बढाने के लिए रियोस्टेट का जोड़ा जाता है ?
- (A) आॅल्टरनेटर के सर्किट में
- (B) सप्लाई के सर्किट में
- (C) शन्ट जनरेटर के फील्ड में
- (D) आर्मेचर के सर्किट में
574. शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?
- (A) मोटर की कुण्डली जल जायेगी
- (B) मोटर रूक जायेगी
- (C) मोटर चलती रहेगी
- (D) मोटर प्रत्यावर्तक की भाँति कार्य करेगी
575. गलत संयोजन के कारण किसी पम्प मोटर के घूमने की दिशा गलत है। आप इस दोष को कैसे ज्ञात करेंगे ?
- (A) मोटर परिपथ का फ्यूज उड़ जाता है
- (B) पम्प से पानी नहीं आता है
- (C) पम्प से बहुत अधिक पानी बहता है
- (D) पम्प मोटर अति तप्त चलती है
0 Comments