CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
611. शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए ?
- (A) अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना
- (B) शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करना
- (C) केवल अर्थ संबंधी समस्याओं पर विचार करना
- (D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना
612. आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है, क्योंकि इसमें ?
- (A) छात्र अनुशासित रहते हैं
- (B) नकल का प्रश्न नहीं उठता
- (C) पढना नहीं परता
- (D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है
613. आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है ?
- (A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
- (B) शिक्षकों का कम वेतन
- (C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
- (D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी
614. प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है, क्योंकि ?
- (A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है
- (B) वे केवल छोटॆ बच्चों को ही पढा सकती है
- (C) वे गाना गा सकती है
- (D) उनकी आवाज मधुर होती है
615. अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढाई, लिखाई का उचित वातावरण नहीं है, इसके लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
- (A) छात्रगण
- (B) नेतागण
- (C) अध्यापकगण
- (D) उपयुक्त सभी
616. यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप ?
- (A) उसे दण्ड देंगे
- (B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
- (C) पढाना बन्द कर देंगे
- (D) स्वयं पर खीजेंगे
617. यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप ?
- (A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
- (B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
- (C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
- (D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे
618. निम्न में से किस कार्य में आपकी अधिक रुचि है ?
- (A) टीवी पर मैच देखना
- (B) चुनाव प्रचार करना
- (C) छात्र संघ का चुनाव लड़ना
- (D) लेख और कहानियां लिखना
619. मेरी राय में धार्मिकता का आशय है ?
- (A) सबके कल्याण के लिए कार्य करना
- (B) नियमित रूप से पूजा-पाठ करना
- (C) अपने धर्म को सबसे बड़ा मानना
- (D) भाग्य पर पुरी तरह से निर्भर रहना
620. धार्मिक सहिष्णुता का अर्थ होता है ?
- (A) दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
- (B) सभी धर्मों का आदर करना
- (C) सभी ध्रमों में रुचि लेना
- (D) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देना
0 Comments