CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
161. मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है ?
- (A) अंगीकरण
- (B) मतारोपण
- (C) अभिव्यक्ति
- (D) अनुकरण
162. विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है ?
- (A) प्रासंगिक अध्ययन द्वारा
- (B) चुने हुए अध्ययन द्वारा
- (C) सस्वर अधिगम द्वारा
- (D) गहन अध्ययन द्वारा
163. आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है, आप ?
- (A) उसे दंड देंगे
- (B) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे
- (C) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
- (D) कारण जानने की चेष्टा करेंगे
164. श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
- (A) बड़े अक्षरों में लिखना
- (B) अच्छी लिखावट
- (C) छोटे-अक्षरों में लिखना
- (D) लेखन में स्पष्टता
165. जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझा जाता है कि ?
- (A) शिक्षक असफल है
- (B) पद्धति असफल है
- (C) यह वैयक्तिक असफलता है
- (D) पाठ्यपुस्तकें असफलता है
166. सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है ?
- (A) मीनमेख निकालना बंद करना
- (B) मित्रों के द्वारा उपहास
- (C) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
- (D) ये सभी
167. विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है ?
- (A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति
- (B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव
- (C) विद्यार्थियों को दंड नहीं देना
- (D) कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव
168. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है ?
- (A) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
- (B) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
- (C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
- (D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
169. अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण ?
- (A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है
- (B) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
- (C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
- (D) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है
170. पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होता है ?
- (A) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
- (B) दूरदर्शन के प्रभाव पर
- (C) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
- (D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
0 Comments