CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
211. भारत सरकार की शिक्षा-नीति शिक्षा को मानती है ?
- (A) पूंजी निवेश
- (B) आमदनी का साधन
- (C) व्यय
- (D) उपभोक्ता सामग्री
212. अध्यापक को सामजिक कार्यकलाप में हिस्सा लेना चाहिए ?
- (A) केवल तभी जब आवश्यकता हो
- (B) कभी-कभी
- (C) बारम्बार
- (D) कभी नहीं
213. अध्यापक के आत्मविश्वास के लिए क्या आवश्यक है ?
- (A) उसका अमीर होना
- (B) उसके विषय पर उसकी पकड़
- (C) उसका सामाजिक होना
- (D) उसका आकर्षक व्यक्तित्व
214. शिक्षण कार्य के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक निर्णायक है ?
- (A) छात्रों के साथ संप्रेषण
- (B) अधिगम को प्रभावी बनाना
- (C) ज्ञान देना
- (D) कक्षा का संप्रबन्धन
215. यदि कोई विद्यार्थी आपकी कक्षा में उत्तर नहीं दे पाते तो आप ?
- (A) उसे बैठ जाने के लिए कहेंगे
- (B) उसे दंड देंगे
- (C) किसी अन्य विद्यार्थी से उत्तर देने के लिए कहेंगे
- (D) आसान प्रश्न पूछेंगे
216. अध्यापक का मुख्य कार्य होता है ?
- (A) ज्ञान को बढ़ाना
- (B) अपने विद्यार्थियों में से अच्छे नागरिक तैयार करना
- (C) स्कूल में राजनीति करना
- (D) निहित सिलेबस पूरा करना
217. निम्नलिखित में से कौन-सी बात कौशल सीखने की एक प्रावस्था नहीं हो सकती है ?
- (A) अभ्यास
- (B) संविधि
- (C) भेंद -बोध
- (D) कल्पना
218. निम्नलिखित में से कौन-सी बात शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा सकती है ?
- (A) नैदानिक व उपचारी शिक्षण
- (B) एक घण्टे का कार्यकाल बढ़ाकर
- (C) सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षण
- (D) सहायक पाठ्यपुस्तकों द्वारा
219. एक अध्यापक के आत्मविश्वास का प्रतीक है ?
- (A) कृत्रिम व्यवहार
- (B) विषयवस्तु पर सम्पूर्ण अधिकार
- (C) छात्रों से लाड़-प्यार
- (D) निरंकुशता का प्रचार-प्रसार
220. आजकल विद्यालय निम्नलिखित लक्ष्य को पूरा कर पाने में असमर्थ है ?
- (A) छात्रों में परीक्षाओं के प्रति ईमानदारी
- (B) छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास
- (C) छात्रों में विश्वबंधुत्व की भावना
- (D) छात्रों में व्यावसायिक कुशलताओं की वृद्धि
0 Comments